शामली के लिसाढ़ आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन, 86 अभ्यर्थियों का चयन

शामली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लिसाढ़ में शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 146 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 86 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने मेले का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के अवसरों व कंपनियों की चयन प्रक्रिया की जानकारी दी तथा करियर काउंसलिंग भी की। उन्होंने कहा कि सेवायोजन विभाग लगातार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ने का कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्य शिवचरण ने छात्रों को रोजगार मेले में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, डिक्सान इलेक्ट्रो, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स, हीरो मोटर्स एवं क्वैश कार्प जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। चयनित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार व प्रधानाचार्य शिवचरण ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दीं। इस अवसर पर कार्यदेशक देवेंद्र सिंह, अनुदेशक सुरजीत सिंह, विपिन राठौर, आशुतोष आदि मौजूद रहे।