शामली विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, किसानों के मुआवज़े और स्टेडियम निर्माण की मांग

शामली/लखनऊ। शामली जनपद की सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के विधायक प्रसन्न चौधरी ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
विधायक चौधरी ने कैराना व झिंझाना क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत बेहद खराब है और राज्य सरकार को जल्द संज्ञान लेकर राहत देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री से हुई बैठक के दौरान विधायक ने शामली के ग्राम भैंसवाल में प्रस्तावित जनपदीय खेल स्टेडियम का कार्य जल्द शुरू कराने की भी मांग की। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
विधायक ने जनपद शामली में अब तक रोडवेज डिपो न बनने को लेकर भी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री से मांग की कि शामली में जल्द से जल्द रोडवेज डिपो का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों तक बस सेवाएं पहुंचेंगी और लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
विधायक प्रसन्न चौधरी ने बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना है और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।