सहारनपुर में चिवनिंग भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति योजना शुरू

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा कॉमन वेल्थ एण्ड डवलेपमेंट ऑफिस यूके के सहयोग से इस वर्ष चिवनिंग भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति योजना संचालित की जायेगी। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पांच प्रतिभावान छात्रों को यूके में मास्टर डिग्री लेने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 05 प्रतिभावान छात्रों को यूके में मास्टर डिग्री लेने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। यह योजना शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से आरम्भ होगी जो 03 वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगी।
मनीष बंसल ने बताया कि योजना से प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों को यूके में मास्टर डिग्री प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सकेगी। प्रतिभागियों को यूके के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय में एक वर्ष के अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के संबंध में विस्तृत उल्लेख करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के मध्य चिवनिंग-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही की जाए।