शामली: छात्रा को पेपर न दिलाने पर छात्र नेताओं का हंगामा, कॉलेज गेट पर तालाबंदी
शामली। गुरूवार को शहर के वीवी डिग्री कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा का पेपर न दिलाये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ व भाकियु युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होने एक शिक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया।
गुरूवार को क्षेत्र के गांव लालूखेडी निवासी छात्रा प्रिया रानी का शहर के वीवी डिग्री कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का बाही खाता एवं लेखा शास्त्र का सवेरे 9 बजे पेपर था। बताया जाता है कि छात्रा निर्धारित समय से करीब 9ः45 बजे कालेज पहुंची, जिस पर कालेज प्रशासन से छात्रा को देरी से आने के कारण पेपर नही देने दिया।
जिसके बाद छात्रा ने भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभात मलिक, विदेश मलिक व एबीवीपी के पदाधिकारियों राहुल कुमार से संपर्क किया। सूचना पाकर छात्र नेता कालेज पहुंच गए और उन्होने प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार से वार्ता कर कालेज प्रशासन छात्रा के एक्जाम रूप में जाने के बावजूद बाहर निकालने का आरोप लगाया। इस दौरान युवक द्वारा वीडियों बनाने पर प्राचार्य द्वारा ऐतराज जताया गया तो छात्र नेता भडक गए। उन्होने एक अन्य शिक्षक पर छात्र नेताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नेता नही माने। शिक्षक द्वारा काफी मांगने की मांग करने लगे।
बाद में छात्र नेताओं ने कालेज के तीनों गेट पर तालाबंदी करते हुए रास्ता बंद दिया। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शिक्षकों, प्राचार्य व छात्र नेताओं के बीच वार्ता कराई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि छात्रा का बेक पेपर करा दिया जायेगा। साथ ही शिक्षक की अभद्रता पर गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला शांत हो गया। छात्र नेताओं द्वारा कालेज में किए गए नारेबाजी और हंगामे के चलते परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राऐं भी परेशान रहे। इस अवसर पर जिला संयोजक एबीवीपी विष्णु शर्मा, प्रदेश सह मीडिया सोशल मीडिया संयोजक वैभव ऐरन, राहुल शास्त्री, मानिक, वंश प्रजापति, वंश बावरा, अर्जुन, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
