Asia Cup 2025: बदली एशिया कप के मैचों की टाइमिंग, अब इतनी बजे चालू होंगे मैचेस

क्रिकेट का नाम सुनते ही दिल में एक अलग सा उत्साह जाग जाता है। मैदान पर खिलाड़ियों का जुनून, दर्शकों का शोर और टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर परिवार और दोस्तों के साथ मैच का मज़ा – ये सब मिलकर क्रिकेट को सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक जज़्बा बना देते हैं। अब वक्त आ गया है एशिया कप का, और इस टूर्नामेंट के लिए फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
पहले सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले थे, लेकिन अब इन्हें एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे शुरू किया जाएगा। इसका मतलब है कि भारतीय दर्शकों को रात 8 बजे तक रोमांचक मुकाबले का लुत्फ़ मिलने लगेगा। ये फैसला यूएई की गर्मी को देखते हुए लिया गया है, ताकि खिलाड़ियों को खेलने में ज़्यादा परेशानी न हो।
इस बार टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की धाकड़ टीमें आमने-सामने होंगी, जिनके साथ यूएई और ओमान भी शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग अपनी ताकत दिखाएंगे। कुल 19 मुकाबले होंगे, जो दुबई और अबू धाबी के मैदानों पर खेले जाएंगे। यकीनन यह क्रिकेट फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से यह आयोजन यूएई में हो रहा है। दोनों देशों ने 2027 तक तटस्थ स्थानों पर ही खेलने का समझौता किया है। इसी कारण भारत ने इसी साल मार्च में पाकिस्तान की जगह दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले थे और वहां खिताब भी अपने नाम किया था।
अब जब भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं तो जाहिर है कि यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण बनने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर दर्शकों में गज़ब का रोमांच है। तो दोस्तों तैयार हो जाइए एशिया कप 2025 के लिए, जहां हर गेंद, हर चौका और हर विकेट पर आपका दिल धड़क उठेगा।