भारत के सुजीत कलकल बने विश्व चैंपियन! उज्बेकिस्तान के पहलवान को 10-0 से हराकर रचा इतिहास
U23 World Championships: भारतीय कुश्ती के उभरते सितारे सुजीत कलकल ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जालोलोव को फाइनल मुकाबले में 10-0 के एकतरफा अंतर से हराते हुए सुजीत ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह मुकाबला चार मिनट 54 सेकेंड तक चला, जिसके बाद रेफरी ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर सुजीत को विजेता घोषित किया। यह जीत न सिर्फ भारत के लिए गौरव की बात है, बल्कि सुजीत के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि भी साबित हुई है।
सुजीत ने बदला पदक का रंग
तकनीकी महारथ से किया मुकाबलों पर कब्जा
सुजीत का सफर इस चैंपियनशिप में बेहद दमदार और रणनीतिक रहा। उन्होंने अपने पहले दो मुकाबलों में ही तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए मोलदोवा के फिओदोर किएवदारी को 12-2 से और पोलैंड के डोमिनिक जाकूब को 11-0 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में वह बशीर मागोमेदोव से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 4-2 से मुकाबला जीत लिया। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने जापान के युतो निशियुची को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हर बाउट में सुजीत की तकनीक, तेजी और मानसिक संतुलन देखने लायक था।
भविष्य के सितारे के रूप में उभर रहे हैं सुजीत
सुजीत कलकल की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने दिखाया है कि भारत की नई पीढ़ी की कुश्ती अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबदबा बनाने को तैयार है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि सुजीत आने वाले ओलंपिक और सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत की ओर से पदक के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक होंगे। उनकी यह जीत भारतीय कुश्ती के सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करती है।
