हसरंगा की वापसी से मजबूत हुआ श्रीलंका, क्या फिर होगा एशिया कप पर कब्ज़ा

एशिया कप टी20 2025 के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी करेंगे चरित असलंका और टीम में वानिंदु हसरंगा की वापसी ने फैंस को राहत दी है। जानिए श्रीलंका की तैयारी, स्क्वॉड और टूर्नामेंट में उसके पहले मुकाबले की पूरी जानकारी।
क्रिकेट का असली रोमांच तब देखने को मिलता है जब एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट सामने होता है। पिछली बार टी20 फॉर्मेट में जब एशिया कप खेला गया था, तो श्रीलंका ने सबको चौंकाते हुए खिताब अपने नाम किया था। उस जीत ने पूरे देश के क्रिकेट फैंस के दिलों में खुशी भर दी थी। अब एक बार फिर श्रीलंकाई टीम उसी जज़्बे और उसी सपने के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। लेकिन इस बार सफर पहले जितना आसान बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है।
टीम की सबसे मजबूत कड़ी उसका बॉलिंग अटैक माना जा रहा है। तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा लगातार फिट नजर आ रहे हैं और अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विपक्षी टीमों को परेशान कर सकते हैं। वहीं महीष तीक्षणा और डुनिथ वेल्लालगे जैसे स्पिनर विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी करने के लिए तैयार हैं। बल्लेबाज़ी की बात करें तो पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा जैसे नाम टीम को मज़बूत शुरुआत देने में सक्षम हैं।
हालांकि, अगर हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो श्रीलंका की राह थोड़ी कठिन दिखती है। पिछले साल उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी और फिर अपने घर में ही बांग्लादेश ने उसे हरा दिया था। ऐसे में टीम की लय को लेकर सवाल ज़रूर उठते हैं। एशिया कप से पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज ही इस बात का इशारा करेगी कि श्रीलंका कितनी तैयार है।
इस बार श्रीलंका ग्रुप बी में खेल रही है, जहां उसके साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग जैसी टीमें हैं। श्रीलंका का पहला मुकाबला 13 सितंबर को बांग्लादेश से होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी श्रीलंका खिताब की दावेदार है, लेकिन उसे इस बार हर मैच में अपना बेस्ट देना होगा।
श्रीलंका का स्क्वॉड
चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शानका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, बिनूरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मतीषा पतिरणा।