युवराज सिंह ने लॉन्च की इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग 2025, पुरुष और महिला खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे

नई दिल्ली। भारतीय गोल्फ जगत में क्रांति लाने की दिशा में इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) का आधिकारिक टूर लॉन्च कर दिया गया है। पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर एवं आईजीपीएल के सह संस्थापक युवराज सिंह ने गुरुवार को राजधानी में आईजीपीएल टूर 2025 शुरु करने की घोषणा की। टूर की शुरुआत 10 सितंबर से चंडीगढ़ में होगी।
लॉन्चिंग के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि गोल्फर की जिंदगी आसान नहीं होती। टूर्नामेंट खेलने के दौरान खिलाड़ी को कट बनाना पड़ता है, तभी पैसा मिलता है। उन्होंने कहा कि आईजीपीएल एक ऐसा मंच है, जहां नई पीढ़ी को आर्थिक परेशानियों की चिंता नहीं करनी होगी। जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने क्रिकेट की तस्वीर बदल दी, वैसे ही आईजीपीएल गोल्फ का चेहरा बदल सकता है। सबसे खास बात यह है कि यहां पुरुष और महिला खिलाड़ी एक ही मंच पर खेलेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह भारत में गोल्फ का भविष्य बदल देगा और ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी पदक जीतेंगे।
आईजीपीएल ने एशियन टूर के साथ अहम साझेदारी की है, जिसके तहत नवंबर में गुजरात के केन्सविले गोल्फ रिजॉर्ट में होने वाले एशियन टूर इवेंट में आईजीपीएल खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे।
इस मौके पर आईजीपीएल सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि पेशेवर गोल्फर के लिए घरेलू टूर से बड़े मंच तक पहुंचने का रास्ता बेहद अहम है। एशियन टूर के साथ यह साझेदारी खिलाड़ियों को नया रास्ता देगी। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और भी बेहतर होगा।
एशियन टूर कमिश्नर चो मिन्न थांट ने कहा कि आईजीपीएल और एशियन टूर में काफी समानताएं हैं। आईजीपीएल मल्टी-सिटी टूर है और जल्द ही श्रीलंका व यूएई तक जाएगा। इसमें नवाचार है और यह पारंपरिक ढांचे से बाहर निकलकर गोल्फ को नई दिशा देगा।
महिला और युवा गोल्फर्स को मिलेगा मंचआईजीपीएल ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) और महिला गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजीएआई) के साथ साझेदारी की है, ताकि महिला खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर दिए जा सकें। स्कूलों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर ग्रासरूट लेवल से गोल्फरों को तैयार करने पर भी जोर रहेगा।
खिलाड़ियों के लिए इक्विटी पूलआईजीपीएल ने आईजीपीएल प्लेयर इक्विटी पूल की भी घोषणा की है। इसके तहत लीग से जुड़े खिलाड़ियों को इक्विटी का हिस्सा मिलेगा। इसके अलावा शीर्ष वैश्विक वीसी और इनक्यूबेटर्स के साथ समझौता किया जाएगा, ताकि श्रेष्ठ स्टार्टअप्स इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें।
आगे की रूपरेखाआईजीपीएल के चेयरमैन, बोर्ड सदस्य और गवर्निंग काउंसिल का ऐलान नवंबर में किया जाएगा।
आईजीपीएल टूर 2025 का कार्यक्रम
चंडीगढ़: 10–12 सितंबर, चंडीगढ़ गोल्फ क्लबग्रेटर नोएडा: 17–19 सितंबर, जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्सपुणे: 01–03 अक्टूबर, द पूना क्लब लिमिटेड गोल्फ कोर्सहैदराबाद: 24–26 अक्टूबर कोलकाता: 29–31 अक्टूबर, टॉलीगंज क्लबजमशेदपुर: 05–07 नवंबर, बेलडीह गोल्फ कोर्समुंबई: 18–20 नवंबर, बॉम्बे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लबआईजीपीएल–एशियन टूर संयुक्त इवेंट: 27–30 नवंबर, केन्सविले गोल्फ रिजॉर्टअहमदाबाद: 2 – 4 दिसंबर यूएई: 08–11 दिसंबर श्रीलंका: 23–25 दिसंबर, रॉयल कोलंबो गोल्फ क्लब