पत्नी के बाद बीएसएफ जवान ने मासूम बेटे संग गंगा में लगाई थी छलांग, तीसरे दिन भी सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। नजीबाबाद की वेद विहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल रविवार तक भी लापता है। वह शनिवार को अपनी पत्नी की तलाश के दौरान 18 माह के मासूम बेटे प्रणव को सीने से लगाकर गंगा में कूद […]
मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। नजीबाबाद की वेद विहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल रविवार तक भी लापता है। वह शनिवार को अपनी पत्नी की तलाश के दौरान 18 माह के मासूम बेटे प्रणव को सीने से लगाकर गंगा में कूद गया। इससे पहले उसकी पत्नी मनीषा छह दिन पूर्व गंगा बैराज से छलांग लगाकर लापता हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवान राहुल पुत्र ओमप्रकाश की पोस्टिंग अहमदाबाद में थी। वह मार्च में छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन पैरालिसिस अटैक के बाद उसकी छुट्टी बढ़ा दी गई। इसी बीच 19 अगस्त को गृहकलह से परेशान होकर राहुल की पत्नी मनीषा ने गंगा बैराज के गेट नंबर 17 से छलांग लगा दी थी। तभी से पुलिस और गोताखोर लगातार मनीषा की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
मुजफ्फरनगर में सट्टा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, ओयो होटल समेत 6.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क
पत्नी के न मिलने से दुखी राहुल शनिवार दोपहर करीब दो बजे 18 माह के बेटे प्रणव को लेकर गंगा बैराज पहुंचा। हैदरपुर वेटलैंड चौकी क्षेत्र में गेट नंबर 17 पर पत्नी की तलाश की जानकारी लेने के बाद उसने उसी जगह से मासूम बेटे को सीने से लगाकर गंगा में छलांग लगा दी।
राहुल को रोकने के लिए साथ आए टैक्सी चालक और वहां मौजूद लोगों ने प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस, गोताखोरों और पीएसी मेरठ की फ्लैग टीम ने पति-पत्नी और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। हालांकि रविवार देर शाम तक तीनों में से किसी का भी कोई सुराग नहीं लग सका। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि गंगा बैराज में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !