बिजनौर में नकली पान मसाला फैक्ट्री का खुलासा: जीएसटी टीम ने किया बड़ा छापा, भारी मात्रा में बरामद सामान

Bijnor News: बिजनौर जिले के नूरपुर कस्बे के मुहल्ला गांधी नगर में जीएसटी की एसआइबी टीम ने छापा मारा और नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। छापे के दौरान मकान की पहली मंजिल पर गगन कंपनी की नकली पान मसाला फैक्ट्री चलती मिली। मौके से भारी मात्रा में तैयार पान मसाले, कच्चा माल और हजारों की संख्या में खाली रैपर बरामद हुए।
मशीनरी और कच्चा माल भी बरामद

बिक्री में गिरावट के बाद खुला मामला
गगन पान मसाला कंपनी ने जनपद में अपनी बिक्री में गिरावट देखी और जांच कराई। जांच में पता चला कि बाजार में नकली पान मसाला मौजूद था। इस शिकायत के आधार पर एसआइबी टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त छापामारी की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जांच में जुटे
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजिव सिंह, डीके वर्मा और शंभूदयाल सिंह की मौजूदगी में छापामारी की गई। मौके से बरामद पान मसाले और कच्चे माल के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अधिकारियों ने माल को कब्जे में ले लिया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।