प्रयागराज में पुलिस बर्बरता: चौकी में फरियादी को हेड कांस्टेबल ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेड कांस्टेबल शिकायत लेकर आए फरियादी को न सिर्फ गालियां सुना रहा है, बल्कि देखते ही देखते उसे थप्पड़ मार देता है। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
वायरल हो रहा यह मामला रविवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच का बताया जा रहा है। फरियादी पुलिस चौकी के बाहर इस बात का विरोध जताने पहुंचे थे कि पुलिस ने उनके घर के एक युवक को मारपीट के एक मामले में गलत तरीके से हिरासत में ले लिया है।
फरियादियों का आरोप था कि मारपीट करने वाले असल में कोई और लोग थे, लेकिन पुलिस ने निर्दोष युवक को पकड़ लिया। इसी शिकायत को लेकर लोग चौकी पहुंचे थे।
चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय ने लोगों की शिकायत सुनने के बजाय उन पर दबंगई दिखानी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हेड कांस्टेबल अशोक उपाध्याय ने शिकायत लेकर आए फरियादी को भर-भर कर गालियां दीं और फिर सार्वजनिक रूप से उसे थप्पड़ रसीद कर दिया।
पुलिसकर्मी की इस गैर-पेशेवर और हिंसक हरकत से लोगों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस के आलाधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और घटना की जांच के बाद दोषी हेड कांस्टेबल के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई किए जाने की संभावना है।