आवारा पशुओं का आतंक: फसलों के बाद अब ली किसानों की जान, सहसपुर में मचा हड़कंप

Bijnor News: बिजनौर के सहसपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या ने एक बार फिर जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, घायल अवस्था में आरिफ को पहले धामपुर अस्पताल और उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए मुरादाबाद के बड़े अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने कई घंटों तक उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अंततः आरिफ ने दम तोड़ दिया। इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल छा गया।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
किसानों की नाराजगी और मांग
किसानों ने कहा कि आवारा पशु न केवल उनकी मेहनत की फसलों को चौपट कर रहे हैं बल्कि अब लोगों की जिंदगी भी छीनने लगे हैं। कई किसानों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन पशुओं को तत्काल गोशालाओं में पहुंचाया जाए ताकि उनकी और उनके परिवार की जान-माल सुरक्षित रह सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन आवारा गोवंश के मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा। गांव में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते व्यवस्था की जाती तो आज आरिफ की जान बच सकती थी।