मुरादाबाद नशामुक्ति केंद्र में खौफनाक वारदात! मरीज ने साथी का गला रेतकर की हत्या, पहले दी थी धमकी- Moradabad News

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार केसरी कुंज स्थित नशामुक्ति केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब भर्ती मरीज भानू प्रताप ने साथी मरीज अरुण पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक भानू पहले ही धमकी दे चुका था कि अगर उसे केंद्र से बाहर नहीं निकाला गया तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा।
पिता से की थी बाहर निकालने की मांग
अरुण पटेल पर हुआ हमला
बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को बरेली जनपद के बिथरी चैनपुर निवासी अरुण पटेल को नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहीं, भानू प्रताप आठ माह से इस केंद्र में इलाज करा रहा था। मंगलवार रात खाने के बाद भानू ने अरुण को अपने साथ बगल के कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद खिड़की का शीशा तोड़कर उसने अंदर ही अरुण का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
संचालक और वार्डन पर भी मामला दर्ज
वारदात के बाद केंद्र के वार्डन और संचालक ने आरोपी को काबू में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात मृतक के परिजन भी मुरादाबाद पहुंचे और भाई तरुण पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भानू प्रताप के साथ-साथ केंद्र संचालक कमलजीत सिंह और वार्डन वीरेंद्र पर भी मुकदमा दर्ज किया। परिवार का आरोप है कि हत्या में ये दोनों भी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी भानू प्रताप को जेल भेजा जा चुका है, जबकि नशामुक्ति केंद्र के संचालक और वार्डन की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोग डरे-सहमे
घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आबादी के बीच चल रहा नशामुक्ति केंद्र खतरा साबित हो सकता है। वहां मौजूद मरीज कभी भी बाहर निकलकर आसपास के लोगों पर हमला कर सकते हैं। इसी वजह से कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से इस केंद्र को तुरंत बंद कराने की मांग की है।