मेरठ में मानवाधिकार और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वालों को मिलेगा ₹1 लाख का सम्मान, 30 सितंबर तक करें आवेदन

मेरठ। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों के लिए एक विशेष अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार के तहत चयनित व्यक्ति को रु. 1,00,000 का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस (5 जनवरी) को एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार उन भारतीय नागरिकों को दिया जाएगा जो उत्तर प्रदेश में निवास करते हों और जिन्होंने मानवाधिकार संरक्षण, सामाजिक न्याय तथा राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला लंबित न हो और न ही उसे किसी आपराधिक मामले में सजा हुई हो — यह भी अनिवार्य शर्त है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितम्बर, 2025
जिन व्यक्तियों ने इन क्षेत्रों में कार्य किया है, वे चार प्रतियों में अपने कार्य का विवरण तथा समर्थनकारी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन जिला विकास अधिकारी, बागपत के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रस्ताव को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त आख्या के साथ राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
पात्रता की प्रमुख शर्तें:
आवेदक भारत का मूल नागरिक हो। पुरस्कार विचार-वर्ष में उत्तर प्रदेश में निवासरत हो। पूर्व में यह पुरस्कार प्राप्त न किया हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
अधिक जानकारी के लिए:
आवेदन प्रक्रिया और फार्म हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला विकास अधिकारी, बागपत के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।