श्रावस्ती सड़क हादसा: दो निजी बसों में भीषण भिड़ंत, चालकों समेत 10 यात्री घायल
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाईपास पर शनिवार को दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बस चालक समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक बस पंजाब के लुधियाना से 29 सवारी लेकर बहराइच होते हुए बलरामपुर की दिशा में जा रही थी, जबकि दूसरी राजस्थान नंबर की बस हरिहरगंज बलरामपुर में यात्री उतारने के बाद कटरा होते हुए इकौना जा रही थी। कटरा बाईपास के पास तेज रफ्तार पंजाब नंबर की बस ने राजस्थान नंबर की बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। नवीन मॉडर्न थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। शेष सात यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
क्षेत्राधिकारी इकौना, भरत पासवान ने बताया कि पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने पुष्टि की कि घटनास्थल पर यातायात अब सुचारू है और कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में कोहरे और तेज रफ्तार को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
