देवरिया। देवरिया से इस वक्त की बड़ी और बेहद चर्चित खबर... स्टेशन रोड पर लगे दुर्गा पूजा पांडाल ने हजारों श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जी हां, इस बार का पांडाल किसी साधारण थीम पर नहीं, बल्कि मेरठ के चर्चित ""ब्लू ड्रम"" मर्डर केस पर आधारित है।
देवियों-देवताओं की भक्ति के बीच समाज को जागरूक करने का ये अनूठा प्रयास ""शिव शक्ति क्लब"" ने किया है। पांडाल में सजाए गए ""ब्लू ड्रम"" का मकसद श्रद्धालुओं को यह याद दिलाना है कि जिस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था, वैसा हादसा कभी दोबारा न हो।
यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है—""इस ड्रम का संदेश यही है कि आने वाली नई पीढ़ी इस घटना से सबक ले और देश-समाज में सकारात्मक बदलाव लाए, ताकि ऐसा दिल दहला देने वाला अपराध फिर कभी ना दोहराया जाए।""
पांडाल की एक और खास बात है ऑटोमेटेड प्रसाद वितरण सिस्टम। श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ रहा, बल्कि मशीन के जरिए उन्हें तुरंत प्रसाद मिल रहा है। इस तकनीकी नवाचार ने भक्तों को खासा प्रभावित किया है।
भक्ति और सामाजिक संदेश का ये संगम देवरिया वासियों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।