पंकज चौधरी का 'हंटर': ब्राह्मण विधायकों के जमावड़े पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सख्त; कहा- अनुशासन तोड़ा तो होगी कार्रवाई
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिगत गोलबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर मचे घमासान ने नया मोड़ ले लिया है। कुशीनगर से भाजपा विधायक पीएन पाठक (पंचानंद पाठक) के लखनऊ स्थित आवास पर हुई ब्राह्मण विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLCs) की बैठक ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। इस बैठक पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दोटूक चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियां भाजपा के संविधान और मर्यादा के खिलाफ हैं और भविष्य में इसे 'घोर अनुशासनहीनता' माना जाएगा।
मंगलवार शाम विधायक पीएन पाठक के आवास पर जुटे ब्राह्मण समाज के दिग्गजों में शलभमणि त्रिपाठी, रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे एक 'सहभोज' बताया गया, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि 'ठाकुर विधायकों' की पूर्व में हुई कथित बैठक के जवाब में यह एक बड़ा संदेश देने की कोशिश थी। इसी संदेश ने पार्टी आलाकमान की चिंता बढ़ा दी है।
पंकज चौधरी की सख्त हिदायत
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा परिवार या वर्ग विशेष की राजनीति में विश्वास नहीं करती। उन्होंने बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर उन्हें आगाह किया कि वे विपक्ष के नकारात्मक नैरेटिव का हिस्सा न बनें। चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की विकासवादी राजनीति के दौर में जाति की राजनीति करने वालों का भविष्य अंधकारमय है। भाजपा ने सर्वस्पर्शी राजनीति को स्थापित किया है, इसलिए किसी भी जनप्रतिनिधि को समाज में गलत संदेश देने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।"
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बचाव
एक ओर जहाँ प्रदेश अध्यक्ष सख्त नजर आए, वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विधायकों का आपस में मिलना और बैठना एक सामान्य विषय है, इसे किसी अन्य चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। बावजूद इसके, प्रदेश अध्यक्ष की सख्त चेतावनी ने साफ कर दिया है कि चुनाव से पहले भाजपा अपनी 'सर्वव्यापी' छवि से कोई समझौता नहीं करना चाहती।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
