लखनऊ। आज का दिन देश के लिए प्रेरणा और गौरव दोनों लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया। यह स्थल भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, उनके आदर्शों और विचारों को समर्पित है। इस भव्य स्मारक का उद्घाटन अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी जब मंच पर पहुंचे, तो लोगों ने “भारत माता की जय” और “अटल जी अमर रहें” के नारों से उनका स्वागत किया। चारों ओर तिरंगा लहराता दिखाई दिया और माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अटल जी ने हमें सिखाया कि राजनीति केवल सत्ता का साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है।