मेरठ में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
                 
              
                मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। थाना सरूरपुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रात में कस्बा खिवाई क्षेत्र में एक शादी समारोह से कुछ दूरी पर हवाई फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई थी।
इस संबंध में वादी इस्तेकार पुत्र उमर मौ0 निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ की तहरीर पर मु0अ0सं0 372/2025 धारा 109(1)/351(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे के नामजद व मुख्य अभियुक्त के साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम महराज पुत्र खान मौ0 निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर, शान मोहम्मद पुत्र खान मोहम्मद निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर और आबाद पुत्र खान मोहम्मद निवासी कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर हैं।
