मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में हीराबाई कोवासजी जहांगीर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, पुणे के सहयोग से बालरोग विभाग द्वारा 10 दिवसीय ग्रोथ चार्ट अध्ययन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अध्ययन में मेरठ के विभिन्न स्कूलों के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के लगभग 4,000 बच्चों को शामिल किया गया।
इस अध्ययन से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, चिकित्सकों और माता-पिता को बच्चों के विकास की निगरानी करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है। ग्रोथ चार्ट के माध्यम से चिकित्सीय समस्याओं का समय पर पता लगाया जा सकता है, क्योंकि यह बच्चों के विकास में किसी भी असामान्य बदलाव का संकेत देता है।
बालरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा वर्मा ने बताया कि ग्रोथ चार्ट से शारीरिक विकास की निगरानी, स्वास्थ्य समस्याओं की शुरुआती पहचान, विकास के पैटर्न की पहचान, पोषण एवं समग्र स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की अनुपातिक वृद्धि का आंकलन संभव होता है।
डॉ. आर. सी. गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज मेरठ ने इस अध्ययन को चिकित्सीय क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया और सभी चिकित्सकों, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अध्ययन और ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए ताकि बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हो सके।
कार्यक्रम में बालरोग विभाग के अन्य चिकित्सक डॉ. रूबिना, प्रांजलि, डॉ. तुबा कमर, डॉ. नितेश, डॉ. नितिश, डॉ. विभूति, दीपक तथा बालरोग विभाग के इंटर्न एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।