सीजेआई पर जूता फेंकने के विरोध में मेरठ में AAP का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

मेरठ। देश के मुख्य न्यायाधीश 'सीजेआई' पर अदालत में जूता फेंकने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मेरठ में प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए और वहाँ से जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) पर जूता फेंकने की निंदनीय घटना को लेकर तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

अंकुश चौधरी ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने का यह प्रयास न केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित षड्यंत्र है। जिसके पीछे भाजपा सरकार और आरएसएस की भूमिका है। अंकुश चौधरी ने कहा ये स्पष्ट हो गया है भाजपा की संदिग्ध चुप्पी और खुला संरक्षण ऐसी घटना करने वाले लोगों को है। आम आदमी पार्टी इस गंभीर संवैधानिक अपमान पर भाजपा सरकार और उसके शीर्ष नेताओं की संदिग्ध चुप्पी अत्यंत चिंताजनक है।
सीजेआई के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अजीत भारती को पुलिस थाने से छुड़वाकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा अपने साथ ले जाना इस बात का प्रमाण है कि इस पूरी नफरती कार्रवाई को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। अंकुश चौधरी ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल की चुप्पी यह स्पष्ट करती है कि यह हमला किसी आवेश में नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में रचा गया षड्यंत्र है।
लगातार सोशल मीडिया पर घृणित अभियान - चौधरी ने कहा कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ घृणित, जातिसूचक और अमर्यादित टिप्पणियाँ व वीडियो साझा किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि मुख्य न्यायाधीश पर हमला करने वाले व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, भूप सिंह, सचिन वाल्मीकि, हेम कुमार, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, जीएस राजवंशी आदि मौजूद रहे।