मेरठ में आत्मदाह की कोशिश के बाद प्रीत विहार में हाईगेट लगाया, व्यापारियों ने किया विरोध

मेरठ। मेरठ के प्रीत विहार कॉलोनी निवासी मां-बेटे की कमिश्नरी के बाहर आत्मदाह की कोशिश के बाद प्रीत विहार में हाईटगेज लगा दिया गया। हालांकि हाईटगेट लगाने का व्यापारियों ने विरोध किया। लेकिन नौचंदी पुलिस ने व्यापारियों को शांत कर दिया। नगर निगम की टीम सुबह पहुंची और हाईटगेज लगाना शुरु कर दिया।
व्यापारियों ने विरोध की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शांतकर कमिश्नर के आदेशों का पालन कराने की बात कही। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से व्यापारियों ने फोन पर बात की। हाईटगेज लगाने का विरोध जताया।
प्रीत विहार कालोनी में शकुंतला और उनके बेटे विक्रम प्रजापति परिवार के साथ रहते हैं। पिछले साल तीन अगस्त को विक्रम की डेढ़ साल की भतीजी कनिष्का की कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
इसके बाद से विक्रम लगातार नगर निगम को पत्र देकर हाईटगेज लगाने की मांग कर रहे थे। उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। कॉलोनी में भारी वाहनों की आवाजाही हो रही थी। पिछले मंगलवार को नगर निगम के खिलाफ और हाईटगेज लगाने के लिए पेट्रोल डालकर विक्रम और शकुंतला ने कमिश्नरी कार्यालय के गेट पर आत्मदाह की कोशिश की थी।