मेरठ। शहर के कबाड़ी बाजार क्षेत्र में फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू होने की पुष्टि हुई है। एक सामाजिक संस्था और दिल्ली स्थित एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर कोठे से 21 युवतियों को छुड़ाया और कोठा संचालिका को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में भी पकड़े गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई युवतियाँ दार्जिलिंग, राजस्थान और नेपाल से लाई गई थीं। उनके साथ कुछ नाबालिग और बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद इलाके के सभी कोठे बंद कर दिए गए थे और कोठा संचालिकाओं ने हलफनामा देकर यह वादा किया था कि वे देह व्यापार नहीं कराएंगी।
एनजीओ के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अदालत के निर्देश पर एक कोठे को दोबारा खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन हाल ही में मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह संदेह पक्का हुआ कि वहां फिर से देह व्यापार चल रहा है। इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग व पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।