मेरठ। निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को ब्रहमपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6 दिसंबर को थाना ब्रहमपुरी पर एक महिला ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहम्मद नदीम पुत्र मौहम्मद अयूब निवासी-मौहल्ला नवाबान सरधना द्वारा निकाह (शादी) करने का झांसा देकर कोल्ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और मौहम्मद नदीम व राशिद द्वारा फ्लैट नाम कराने को लेकर पैसे व जेवरात ले लेना और वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुअसं 610/2025 धारा 69/ 123/ 316(2) /351(3) बीएनएस बनाम मौ0 नदीम आदि पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने 6 दिसंबर को आरोपी नदीम पुत्र अय्यूब निवासी मौहल्ला कमरा नवाबान सरधना को बिजली बम्बा बाईपास से लिसाडी जाने वाले रास्ते पर नूरनगर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई कर आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।