मेरठ। थाना सरधना पर गठित साइबर टीम द्वारा साइबर ठगी के पीड़ित को 50 हजार रुपये वापस दिलाए।
थाना सरधना की साइबर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक तुषार सोम पुत्र संजय कुमार निवासी सलावा थाना सरधना द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक्शन लिया गया। पीड़ित के अनुसार उसके खाते से 50 हजार रुपये की राशि किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में स्थानांतरित हो गई थी।
तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई करते हुए एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन एवं सीओ सरधना के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर गठित साइबर टीम द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया। साइबर पोर्टल पर शिकायत अपलोड कर आरोपी के खाते तत्काल ब्लॉक कराए गए। इसके बाद साइबर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आरोपी के खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त कर संबंधित बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की गई। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की 50 हजार रुपये की धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई।