मेरठ में डीएम और एसएसपी ने किया संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण, ‘तरंग – Justice for Children’ कार्यक्रम के तहत बच्चों संग मनाया बाल दिवस
मेरठ। महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बाल दिवस (14 नवम्बर 2025) एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस (20 नवम्बर 2025) के अवसर पर 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक आयोजित विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग – Conclave on Justice for Children” के अंतर्गत डीएम डॉ.वीके सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा ने संप्रेक्षण गृह किशोर निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों ने रचनात्मक प्रस्तुतियां देकर अधिकारियों का स्वागत किया।
हाईकोर्ट किशोर न्याय समिति इलाहाबाद के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा बाल दिवस (14 नवम्बर 2025) एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस (20 नवम्बर 2025) के अवसर पर 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक विशेष बाल दिवस कार्यक्रम “तरंग का आयोजन किया जाएगा। डीएम और एसएसपी ने भ्रमण के दौरान संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों से संवाद किया। अधिकारियों ने उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था एवं कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों द्वारा बाल दिवस एवं बाल अधिकार विषयक विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे— नृत्य कार्यक्रम,आकृतियाँ, रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं थीम आधारित क्रिएटिव आर्ट प्रदर्शित की गईं। जिनकी डीएम एवं एसएसपी द्वारा सराहना की गई। बच्चों को प्रोत्साहन एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु अधिकारियों द्वारा उपहार भी वितरित किए गए व बच्चों को आगे भी इस प्रकार की सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
