मेरठ में डीएम की समीक्षा बैठक: विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड तथा आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें धीमी प्रगति वाले विभागों पर डीएम सख्त हो गए और उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिन परियोजनाओं को पूरा करने में विभागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन मामलों में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए अंतर-विभागीय समन्वय बैठक आयोजित कर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि किसी परियोजना में धनराशि की अनुपलब्धता अथवा शासन स्तर पर लंबित कार्यवाही के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, तो तत्काल आख्या उपलब्ध कराते हुए शासन को पत्र प्रेषित कराया जाए, जिससे विकास परियोजनाओं को समय से पूर्ण किया जा सके।
विकास कार्यों के लिए गठित प्रशासनिक समितियों को प्रत्येक माह निरीक्षण करने तथा उसकी स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समीक्षा बैठकों में कार्यदायी संस्थाओं, संबंधित विभागों एवं जांच समिति के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जो विकास परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें संबंधित विभागों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। जिन कार्यों में अब तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, उनके लिए शासन को पत्राचार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन योजनाओं की प्रगति धीमी है, संबंधित विभाग उन पर विशेष फोकस करते हुए अपेक्षित प्रयास करें। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएम सूर्य घर योजना, फैमिली आईडी, जीरो पावर्टी अभियान, जल जीवन मिशन, सड़क मरम्मत, मॉडल स्कूलों की प्रगति तथा आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
