मेरठ में शराब पार्टी के दौरान सिर पर ईंट मारकर दोस्त की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

मेरठ। मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के रजबन में शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को खून सनी ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सदर बाजार के रजबन में रात को शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में चौकीदार भगवान दास (65) की उसके ही साथी राजेश ने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी राजेश को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला रजबन गुरुद्वारे के पास निवासी भगवानदास आबूलेन फव्वारा चौक पर चौकीदारी करता था। रात वह चौकीदारी करने घर से गया था। देर रात को रजबन वाल्मीकि चौक के पास भगवानदास और रजबन बाजार फुटपाथ निवासी राजेश दोनों बैठकर शराब पी रहे थे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में राजेश ने वहां पड़ी ईंट उठाकर भगवानदास के सिर पर कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी राजेश वहां से भाग गया। सुबह लोगों ने शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान परिजनों ने शव की पहचान चौकीदार भगवानदास के रूप में हुई। मृतक के बेटे बिट्टू ने हत्या का मामला दर्ज कराया।