मेरठ में सेना के वाहन से टकराई बीकॉम छात्रा की स्कूटी, मौके पर दर्दनाक मौत

मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में सेना के वाहन से बीकॉम की छात्रा की स्कूटी टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लालकुर्ती थाना क्षेत्र में दिन में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बीकॉम की एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है। इस घटना से छात्रा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या वाहन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।