मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस ने मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपी को बन्दूक सहित गिरफ्तार किया है। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने अभियुक्त जयवीर पुत्र अनूप नि0 ग्राम बहादरपुर थाना परीक्षितगढ को मय एक दुनाली बन्दूक लाईसेन्सी और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त जयवीर के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 307/2025 धारा 109(1)/115(2)/352 बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है। । अभियुक्त से बरामगदी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गयी।
अभियुक्तों (1) जयवीर पुत्र अनूप सिंह (2) आदित्य पुत्र जयवीर ग्राम बहादरपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ द्वारा वादिया रोशनी पत्नि हरवीर निवासी ग्राम बहादरपुर थाना परीक्षिगतगढ के घर में घुसकर उसके पति हरबीर व पुत्र गजेन्द्र के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी व डण्डों से मारपीट की और जयवीर व आदित्य द्वारा गाली गलौच करते हुए लाइसेंस बदूंक से आदित्य द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया था। वादिया व उसके पति व बेटे के गोली के छर्रे लगे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।