मेरठ में उर्दू विरासत के संरक्षण के लिए नवाब जहाँ बेगम सम्मानित, कैलीग्राफी से दिलाई वैश्विक पहचान
मेरठ। उर्दू और अरबी कैलीग्राफी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी भोपाल की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार नवाब जहाँ बेगम को उर्दू विरासत के संरक्षण और संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। ऑल इंडिया उर्दू तंज़ीम की ओर से यह सम्मान उन्हें उनकी विशिष्ट और सृजनात्मक कलाकारी के लिए प्रदान किया गया, जिसने उर्दू और अरबी हुरूफ़ को न सिर्फ़ नई शक्ल दी बल्कि उन्हें वैश्विक मंच तक पहुंचाया। इस मौके पर ऑल इंडिया उर्दू तंज़ीम के अध्यक्ष और दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बदर महमूद ने नवाब जहां बेगम को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कला उर्दू भाषा और अदब की खूबसूरती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही है।
उन्होंने अपने शहर भोपाल, उर्दू भाषा और उन सभी चाहने वालों का आभार जताया जिन्होंने उनके सफ़र में साथ दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वे युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, कला प्रदर्शनियाँ और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करेंगी, ताकि नई पीढ़ी इस खूबसूरत कला और उर्दू की विरासत से जुड़ सके।
