मेरठ। मेरठ के एक युवक ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी ने धर्म छिपाकर शादी की थी। एक दिन उसने पत्नी और उसकी मां को नमाज पढ़ते देखा, जिससे सच सामने आया। इसके बाद महिला पक्ष ने युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दादरी निवासी नितिन शर्मा ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी कि उसकी शादी नवंबर 2024 में पल्लवपुरम निवासी एक युवती से हुई थी। यह रिश्ता एक बिचौलिए द्वारा करवाया गया था, जिसने महिला पक्ष को ब्राह्मण बताया था। पीड़ित के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद से ही महिला अपने मायके में रह रही थी।
शादी के लगभग तीन महीने बाद परिवार को पता चला कि पत्नी ने अपना नाम और धर्म छिपाकर शादी की है। इस खुलासे से युवक और उसके परिवार के होश उड़ गए। जब पीड़ित पति ने महिला और उसके परिवार का विरोध किया, तो महिला पक्ष ने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी।