मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, लोहिया नगर के कक्षा 11वीं और 12वीं के 40 छात्र-छात्राओं एवं दो शिक्षकों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मीडिया शिक्षा, पत्रकारिता और जनसंचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभाग में स्थापित ऑडियो-वीडियो स्टूडियो, एफएम रेडियो 90.8 सीसीएसयू, कंप्यूटर लैब तथा लाइब्रेरी का अवलोकन किया। उन्हें समाचार पत्र निर्माण की पूरी प्रक्रिया, न्यूज चैनलों में खबर तैयार होने की विधि तथा मीडिया उत्पादन की बारीकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।
विद्यार्थियों ने इन प्रक्रियाओं को नजदीक से देखकर अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया केवल समाचार पत्र या टीवी चैनल तक सीमित नहीं है। यह एक व्यापक क्षेत्र है, जो समाज को जागरूक करने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का माध्यम भी है।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म चिज्जी भी दिखाई गई, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचिकर और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल की ओर से आए शिक्षक श्रद्धा अरोड़ा एवं अमन कुमार ने भी अपने विचार साझा किए और इस शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. बीनम यादव एवं निधि शर्मा मौजूद रहे।