अमरोहा में खुशियों पर काल का साया: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता को थार ने रौंदा, मौके पर ही मौत


बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे

पुलिस ने वाहन को किया जब्त
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए थार कार को घेर लिया और दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ की मदद से थार कार को तत्काल कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब कार की जांच कर रही है और चालक से पूछताछ की जा रही है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
न्याय की मांग में परिवार
मृतक नन्हे सिंह के बेटे देवेश कुमार ने इस दुखद घटना के संबंध में थाना नौगावां सादात पुलिस को लिखित तहरीर दी है। देवेश कुमार ने अपनी तहरीर में आरोपी कार चालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। देवेश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता अपनी बहन (देवेश की बहन) की शादी के कार्ड बांटने के लिए गए थे और घर लौटते समय यह जानलेवा हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले की छानबीन जारी
पुलिस ने नन्हे सिंह के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो पाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।