रोज़ी-रोटी की तलाश में गए मजदूर, लौटे जनाजे: टोंस नदी में बहकर छह की मौत, गांव में मातम पसरा

Moradabad News: मुरादाबाद। देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी में तेज बहाव आ गया, जिसने मुरादाबाद जिले के सोनकपुर स्थित मुड़िया जैन गांव के छह मजदूरों की जान ले ली। बुधवार सुबह जब एक साथ छह शव गांव पहुंचे तो चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। परिवारजन और ग्रामीण बेसुध होकर रोने लगे। पूरे गांव में मातम का माहौल है और हर कोई स्तब्ध है।
रक्षाबंधन के बाद कमाने गए थे पहाड़ों पर
बजरी निकालते वक्त आया कहर
मंगलवार को सभी मजदूर टोंस नदी से बजरपुट निकाल रहे थे। तभी अचानक आसमान से आफत बरसी और नदी का बहाव तेज हो गया। मजदूर संभल पाते, उससे पहले ही पानी ने सबको बहा दिया। चीखें और मदद की पुकार गूंजती रही लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं सका। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें अब भी लापता तीन लोगों की तलाश में लगी हुई हैं।
सुबह गांव में पहुंची लाशें, गमगीन माहौल
बुधवार सुबह जब देहरादून से शव गांव पहुंचे तो पूरा मुड़िया जैन गांव मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गया। आसपास के कई गांवों के लोग भी वहां पहुंचे। शव देखते ही मातम का माहौल और गहरा गया। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने की कोशिश की।
टूट गए सपने, बिलखते रहे परिवार
गांव में हर घर से रोने की आवाजें गूंज रही थीं। मजदूरी कर परिवार पालने वाले लोग अब हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई बेसहारा हो गया। यह हादसा पूरे इलाके के लिए गहरी चोट छोड़ गया है, जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा।