दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टि: मुरादाबाद से रामपुर-अमरोहा तक रेलवे स्टेशनों पर चली हाई सिक्योरिटी ड्रिल
Delhi Blast UP High Alert: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में आठ लोगों की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल जिलों के रेलवे स्टेशनों को विशेष निगरानी के दायरे में लाया गया है। इन सभी स्थानों पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने तुरंत संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
मुरादाबाद स्टेशन पर लगातार तलाशी, डॉग स्क्वॉड भी लगाया गया
रामपुर में एसपी खुद मैदान में उतरे
रामपुर में धमाके की खबर मिलते ही एसपी विद्यासागर मिश्र, एएसपी अनुराग सिंह और पुलिस फोर्स ने रातभर संवेदनशील इलाकों में मार्चपास्ट किया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सीआरपीएफ क्षेत्र और बाजार इलाकों में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले की उत्तराखंड सीमा और अन्य बार्डर पॉइंट्स पर वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से हर संभावित स्थान पर गहन चेकिंग चलाई जा रही है।
अमरोहा में होटल-ढाबों की छानबीन
अमरोहा में धमाके के बाद एसपी अमित कुमार आनंद और एएसपी अखिलेश भदौरिया ने शहर के मुख्य चौराहों, संवेदनशील इलाकों और रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान की कमान संभाली। इसके बाद पुलिस टीमों ने जगह-जगह होटल और ढाबों की तलाशी ली तथा संदिग्धों से पूछताछ की। जीआरपी और आरपीएफ ने प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामान की जांच की। रातभर पुलिस टीमें गश्त पर रहीं और हाईवे पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
धार्मिक स्थलों और औद्योगिक इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी
धमाके की जानकारी वायरलेस पर प्रसारित होते ही अमरोहा और आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं। प्रमुख धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और रोडवेज डिपो में निगरानी बढ़ा दी गई। जिले के हाईवे और टोल प्लाजाओं पर अचानक ही चेकिंग तेज कर दी गई।
