अमरोहा में गोकशी पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार- Amroha News

Amroha News: अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोकशी के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। यह पूरी कार्रवाई हाल ही में हुई गोकशी की घटना के महज आठ घंटे के भीतर अंजाम दी गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दबोचा गया आरोपी
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि ढक्का-सैदनगली मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शोएब को दबोच लिया। वहीं, मौका पाकर उसका साथी दानिश फरार हो गया।
बरामदगी और पूछताछ में खुलासा
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं। पूछताछ में शोएब ने बताया कि दो दिन पहले उसने सैदनगली के चांदपुर क्षेत्र में गोकशी की थी। पुलिस अब फरार आरोपी दानिश की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पकड़े गए आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके।