संभल में दिव्यांगजनों की आवाज़ गूंजी: मुख्यमंत्री योगी के नाम सौंपा 22 सूत्रीय ज्ञापन, बोनस और पांच लाख अनुदान की उठी मांग

Sambhal News: संभल में मंगलवार को राष्ट्रीय दिव्यांग एवं महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन के बैनर तले दिव्यांगजनों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में जुटे इन दिव्यांगजनों ने सदर तहसील परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 22 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अपनी वर्षों पुरानी मांगों और योजनाओं से जुड़ी परेशानियों को सामने रखा।
योजनाएं कागज़ों पर सीमित, व्यवस्था में हकीकत गायब

पेंशन और सुविधा बढ़ोतरी की मांग
मोहम्मद कासिम ने कहा कि वर्तमान में मिल रही मात्र एक हजार रुपये की मासिक पेंशन दिव्यांगों की जरूरतों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने इस राशि में कम से कम तीन हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस जोड़ने की अपील की। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग रखी गई कि दिव्यांगों को राशन कार्ड, आवास योजना में प्राथमिकता और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का वास्तविक लाभ मिले।
नि:शुल्क बिजली और विवाह अनुदान में वृद्धि की अपील
ज्ञापन में दिव्यांग परिवारों के लिए घरेलू उपयोग की सीमा तक न्यूनतम 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त किए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा दिव्यांगजनों की शादी में दिए जाने वाले ₹35,000 के सरकारी अनुदान को बढ़ाकर ₹5 लाख तक करने की मांग की गई, ताकि वे सामाजिक रूप से सम्मानजनक जीवन जी सकें।
अधिकारों के लिए संघर्ष जारी
कासिम ने कहा कि ये मांगें बीते 10 साल से लगातार रखी जा रही हैं, पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने सरकार को चेताया कि अब दिव्यांग समाज केवल सहानुभूति नहीं, अपने अधिकारों की मांग कर रहा है। सभा में नभभू सैनी, संजय कश्यप, अली वारिस, मुमताज, बिलाल, मुनाजिर, इंतेज़ार, कमल सिंह, सद्दाम और अन्य दर्जनों दिव्यांगजन शामिल रहे जिन्होंने अपनी एकजुटता का परिचय दिया।