चन्दौली में पूर्व MLA मनोज सिंह डब्लू बने 'भिखारी', किसानों के हक के लिए सड़कों पर मांगी भीख

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धीना बाजार से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में पूर्व विधायक मनोज सिंह 'डब्लू' हाथों में झोला लेकर दुकानों-दुकानों घूमते और व्यापारियों से भीख मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह भीख वह अपने लिए नहीं, बल्कि किसानों के हक और उनके काम के लिए मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दैना गांव के किसानों को सिंचाई की समस्या थी, जिसके चलते उन्होंने चंदा लगाकर खुद ही घोसवा ड्रेन की सफाई कराई। पूर्व विधायक का आरोप है कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही सरकारी अफसरों ने कोई मदद की। किसानों की मेहनत को देखते हुए, उन्होंने थक-हार कर अब खुद सड़क पर उतरकर जनता से आर्थिक मदद मांगनी शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में पूर्व विधायक खुद दुकानों में जाकर व्यापारियों से पैसे मांगते नजर आ रहे हैं। उनकी यह अनोखी पहल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
लोग इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 'नेता अगर जनता के लिए ऐसे खड़े हों, तो राजनीति का मतलब ही बदल जाएगा।' यह वीडियो एक तरफ सत्ता के गलियारों की चुप्पी को उजागर करता है, तो दूसरी तरफ सड़क पर उतरे एक पूर्व विधायक के जन सरोकार को दर्शाता है।