मासूम को बोनट में फंसाकर 18 किलोमीटर घसीटा, बाइपास किनारे फेंकते ही डंपर ने कुचला, बच्ची की मौत

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वैगनार कार ने नाबालिग गुंजन (6 वर्ष) और उसकी ममेरी बहन लालतेस (17 वर्ष) को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गुंजन कार के बोनट में फंस गई। चालक ने रुकने की बजाय कार दौड़ाते हुए उसे करीब 18 किलोमीटर तक घसीटा, और अंत में सड़क किनारे फेंक दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की
सड़क पर फेंकते ही डंपर ने कुचला
बोनट से सड़क किनारे फेंकने के कुछ समय बाद, वहां से गुजर रहे एक मिट्टी लदे डंपर ने मासूम को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची मौके पर ही दम तोड़ गई। वहीं लालतेस, जो गंभीर रूप से घायल हुई, को सीएचसी में भर्ती कराया गया और फिर जिला अस्पताल और मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और चालक की पहचान
इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि हादसा रात 8:30 से 9 बजे के बीच हुआ। सूचना मिलने में देरी हुई, जिसके कारण पुलिस मौके पर एक घंटे बाद पहुंची। पुलिस ने सुल्तानपुर नंबर की कार और चालक की पहचान कर ली है। आरोपी को थाने बुलाया गया है और परिजनों से तहरीर लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिवार की त्रासदी और मासूम का सपना
मासूम गुंजन मुरादाबाद की रहने वाली थी। उसका परिवार खेतों में काम करता है। गुंजन अपने भविष्य की पढ़ाई के प्रति उत्साहित थी और बड़ी होकर डॉक्टर बनने का सपना देखती थी। हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया। परिजन और ग्रामीण इस घटना पर गहरे आक्रोश में हैं और पुलिस से जल्द न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों और समुदाय में गहरा आक्रोश
हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस की देर से पहुंचने और चालक की फरारी पर चिंता जताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती, तो चालक को पकड़कर मासूम को बचाया जा सकता था।