लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी युवती, शादी के दबाव में प्रेमी ने की थी महिला की हत्या
नोएडा । सहमति संबंध में रह रही महिला के पार्टनर ने शादी का दबाव देने पर उसकी चाकू से हाथ की नस काट कर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ […]
नोएडा । सहमति संबंध में रह रही महिला के पार्टनर ने शादी का दबाव देने पर उसकी चाकू से हाथ की नस काट कर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तथा मृतका साईबा दोनों ही इंस्टाग्राम के माध्यम से नवंबर 2022 में संपर्क में आए तथा दोनों ही शादी करना चाहते थे। हैबतपुर गांव में दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मृतका की उम्र 35 वर्ष थी, व गिरफ्तार जितेंद्र की उम्र 22 वर्ष है। दोनों की उम्र में 13 वर्ष का अंतर था।
उन्होंने बताया कि मृतका शादी करने के लिए दबाव बनाती थी। 16 मई की रात को दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। शराब के नशे में दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी जितेंद्र ने घर मे रखे चाकू से महिला की हाथ की नात काट दिया। उसकी मौत होने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने तालाब में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त घरेलू चाकू, शराब की खाली बोतल,पांच आधार कार्ड तथा अभियुक्त का मोबाइल फोन बरामद किया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !