25000 के इनामी दुष्कर्म आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से सहारनपुर पुलिस ने दबोचा

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमें में 25000 रूपये के ईनामियां वांछित आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है। मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह […]
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मुकदमें में 25000 रूपये के ईनामियां वांछित आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 30 अगस्त को वादी की तहरीर पर आरोपी साकिब पुत्र इमरान निवासी बेलड़ा जुनारदार थाना नागल जनपद के खिलाफ वादी की नाबालिग पौती के साथ दुष्कर्म कर विदेश भाग जाने के सम्बन्ध में थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक महेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 25000 रूपये के ईनामिया वांछित आरोपी साकिब पुत्र इमरान को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !