जैश-ए-मोहम्मद समर्थक पोस्टर मामले में गिरफ्तार डॉ. अदील की निशानदेही पर फरीदाबाद में 300 किलो आरडीएक्स बरामद
सहारनपुर। श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार डॉ. अदील अहमद की निशानदेही पर श्रीनगर पुलिस ने फरीदाबाद में एक किराए के मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस को मकान से 300 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल, 84 कारतूस और कई कैमिकल से भरे बैग मिले हैं। बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम ने छापेमारी के दौरान क्षेत्र को खाली कराया और बरामद सामग्री को जब्त कर जांच शुरू कर दी।
गौरतलब रहे कि फरीदाबाद में यह मकान डॉ. मुजाहिल शकील, निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) ने तीन महीने पहले किराए पर लिया था। वह मकान पर बहुत कम आता था और केवल कुछ बैग रखकर चला जाता था। पुलिस को शक है कि वही इन विस्फोटकों को छिपाकर रखे हुए था।
श्रीनगर में हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में डॉ. अदील अहमद का नाम सामने आया था। डॉ. अदील, जो सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत था, श्रीनगर पुलिस की रडार पर तब आया जब ब्ब्ज्ट फुटेज में वह पोस्टर लगाते हुए नजर आया।
28 अक्टूबर को दर्ज इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद श्रीनगर पुलिस की टीम सहारनपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस व एसओजी की मदद से अंबाला रोड स्थित अस्पताल से डॉ. अदील को गिरफ्तार किया गया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे श्रीनगर ले जाया गया।
पूछताछ के दौरान अदील की निशानदेही पर पुलिस ने 9 नवंबर को फरीदाबाद के एक मकान पर छापा मारा, जो डॉ. मुजाहिल शकील के नाम से किराए पर लिया गया था।
वहीं से 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 राइफल और 84 कारतूस मिले। मकान मालिक ने बताया कि शकील ने कहा था कि उसे केवल सामान रखना है, लेकिन पिछले तीन महीनों से वह कई बार बैग लेकर आता-जाता रहा। इस पूरे नेटवर्क की जांच अब जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में डॉक्टरों और प्रोफेशनल्स के जरिए स्लीपर मॉड्यूल तैयार कर रहा था।
