सहारनपुर में खाद संकट को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की। हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान आज जिलाध्यक्ष संजय कुमार जैन के नेतृत्व […]
सहारनपुर। किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
आज जिलाध्यक्ष संजय कुमार जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर डीएम कार्यालय पहंुचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की घोर नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। उन्होंने मांग की कि किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और काला बाजारी पर रोक लगायी जाये और खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए, संबंधित दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाये तथा किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए।
इसके अलावा किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए। ज्ञापन देने वालो में आदित्य गर्ग, सुशील कुमार, रईस, मुर्तजा, दीक्षा, शहजाद मलिक आदि मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !