सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा का 51वेें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय जनमंच के निकट प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराकर मनाया गया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि मुकुन्द मिश्रा प्रदेश व देश के व्यापारियों के प्रेरणास्रोत हैं और पं.श्याम बिहारी मिश्रा के निधन के बाद गत वर्षों से वो प्रांतीय अध्यक्ष व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में देश व प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। श्री टण्डन ने कहा कि श्री मिश्रा 51 वर्ष के एक ऊर्जावान अध्यक्ष के साथ-साथ व्यापारी एकता व समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष व इन सबके साथ-साथ नम्रता की भी प्रतिमूर्ति हैं और पिछले वर्ष प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थापना के स्वर्ण जयन्ती वर्ष में रथयात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की गांव की पगडंडी से लेकर कस्बा, तहसील, नगर व जिला सभी इकाईयों में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ भ्रमण कर उन्होंने व्यापारियों में एक नई ऊर्जा व जोश का संचार किया है।
उपस्थित व्यापारियों ने मुकुन्द मिश्रा के जन्म दिन के उपलक्ष में गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन कराया। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री रमेश अरोडा ने कहा कि व्यापारी एकता, व्यापारी हितों की रक्षा व व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है और सभी व्यापारियों को इसकी सदस्यता ग्रहण कर सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। क्योंकि विभिन्न विभागों से सम्बन्धित व्यापारियों की अनेक समस्याओं का निदान सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। व्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा का भी जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, रमेश डाबर, स्वामी धीरजा नंद, पवन कुमार गोयल, मुरली खन्ना, भोपाल सिंह सैनी, अनुज जैन, संजीव सचदेवा, अशोक मलिक, प्रतीक शर्मा, सुशील अग्रवाल, अनिल तुली, कन्हैया भारद्वाज, राकेश जैन, अनिल जैन आदि मौजूद रहे।