सहारनपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा, युवाओं में एकता और देशभक्ति का संदेश
सहारनपुर। राष्ट्रीय एकता के निर्माता स.वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने महानगर के विभिन्न स्थानों से पद यात्रा निकाली और लौहपुरूष के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने का संकल्प लिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर निकाली गयी पद यात्रा जैन मंदिर जैन बाग से प्रारम्भ होकर रायवाला रानी बाजार, दीनानाथ बाजार, बडतला यादगार, भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार, चौक फव्वारा, चौकी सराय, श्री राम चौक, घण्टाघर,खेमका सदन, खलासी लाईन होते हुए बजाज इण्टरनेशन स्कूल न्यू शारदा नगर पर सम्पन्न हुई। आठ किमी. की पदयात्रा में 02-02 किमी पर चार पड़ाव रखे गये। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह पर स्वागत, जयघोष एवं पुष्पवर्षा हुई।
पदयात्रा में राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी, महापौर डॉ.अजय कुमार, सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुम्बर, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई सहित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों, उद्यमियों, युवकों, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि देश की अखण्डता एवं एकता के लिए निरंतर कार्य करने वाले लौहपुरूष का व्यक्तित्व एवं कृतत्व सभी को जानकर प्रेरणा लेनी चाहिए। देश प्रेम की ऐसी मिशाल अनूठी मिलती है, जिन्होंने 562 रियासतों में विभाजित देश को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश दिया। पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश के नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख मिलती है।
विधायक नगर राजीव गुम्बर ने कहा कि आगे आने वाली पीढियों को महापुरूषों द्वारा किए गये कार्यों एवं विचारों से परिचित कराना है। महापुरूषों की जयंती के द्वारा मिली प्रेरणा से कार्यों को करने में उत्साह एवं ऊर्जा मिलती है। हमारी विरासत को संजोकर रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होने लौहपुरूष के 150वीं जयन्ती पर सभी को उनके विचारों को आत्मसात कर एकता का संदेश देने को कहा।
पदयात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व महापौर संजीव वालिया, के एल अरोड़ा, राकेश जैन, हेमंत अरोड़ा, रविन्द्र मिगलानी, राजकुमार मक्कड़, जयवीर राणा, पाली कालड़ा, धनप्रकाश कश्यप, केपी सिंह, एमपी सिंह चावला, प्रियंका आनंद, पूनम यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक, औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
