सहारनपुर: 50 लाख की स्मैक के साथ महिला समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक शातिर अभियुक्ता समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मैक, एक बाईक, एक गाड़ी व एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 50 […]
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक शातिर अभियुक्ता समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मैक, एक बाईक, एक गाड़ी व एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार व उपनिरीक्षक नितिन कुमार, प्रमोद कुमार व महिला उपनिरीक्षक दीक्षा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर नशा तस्कर तबस्सुम उर्फ काली पत्नी जीशान निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर, हरपाल पुत्र रेवालाल निवासी गुलड़िया थाना मीरगंज जनपद बरेली व तस्लीम उर्फ भूरा पुत्र तहसीन निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर को मिर्जापुर पोल से ग्राम रायपुर जाने वाले रास्ते पर ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभियुक्ता तबस्सुम उर्फ काली के कब्जे से 460 ग्राम अवैध स्मैक, हरपाल के कब्जे से 19 ग्राम स्मैक व तस्लीम उर्फ भूरा के कब्जे से 21 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्टोनिक काँटा, एक मोबाईल की-पैड फोन, एक बाईक बरामद की गई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने दबोचे गये नशा तस्करों के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग पुलिस से बचते बचाते चोरी छिपे बरेली से यह नशीला सामान सस्ते दामों में लेकर आते है और ट्रक चालको व नशा करने वाले लोगो को मंहगे दामो में बेच देते है। जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !