सहारनपुर: आजाद समाज पार्टी ने 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक रैली का ऐलान
सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं, देश भर में दलितों, पिछड़ों और अत्यसंख्यकों की आवाज दबाई जा रही है। एनसीआरबी के डाटा अनुसार दलितों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 30 नवम्बर को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की जा रही है। रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चन्द्रशेखर संबोधित करेंगे।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रविन्द्र भाटी ने कहा कि आजाद समाज पार्टी एक आंदोलन है। बाबा साहब डॉ बीआर अम्बेडकर और मा. काशीराम की विचारधारा को घर-घर एवं जन-जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में गुर्जर समाज के बेगुनाह लोगों पर मुकदमे दर्ज कर पहले उन्हें जेल भेजा गया। अब समाज की बैठक कर रहे लोगों पर संगीन मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आजाद समाज पार्टी सरकार की इस दमनकारी नीति का विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर को मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक ऐतिहासिक रैली आयोजित करने जा रही है, जिसमें किसान, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक लाखों की संख्या में पहुंचेंगे। रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद संबोधित करेंगे, जो सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम व सदस्यता अभियान गांव-गांव में जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ाव साबित करता है कि गरीब आमजन, किसान, व्यापारी, जवान हर तबके का सरकार से मोहभंग हो चुका है। सरकार के संरक्षण में प्रशासनिक अत्याचार चरम पर है। संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है,ं जिसके खिलाफ जन आंदोलन बदस्तूर जारी है।
