सहारनपुर में भूमि धोखाधड़ी का भंडाफोड़: पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज़ों से जमीन हड़पने का किया खुलासा
Saharanpur Land Fraud: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े भूमि धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को वादी रोहित दर्शन भल्ला की तहरीर पर आरोपियों अमरदीप राणा, फुरकान, नवाब और संगम सैनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि इन शातिर जालसाजों ने वादी के मामा सुभाष चन्द्र बसन्धरा की जमीन का फर्जी विक्रय पत्र, फर्जी हस्ताक्षर, अंगूठा, फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर जमीन बेच दी।
जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तारी और जब्त सामग्री
थाना प्रभारी अक्षय शर्मा और उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी की। पुलिस ने मांगेराम पुत्र तेलुराम को फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा। वहीं, मोहित उर्फ मोनू पुत्र स्व. रविप्रकाश, इसरार पुत्र यामीन, और जुल्फकार त्यागी उर्फ गुड्डू त्यागी को कस्बा बिहारीगढ़ पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो कार और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
अपराध की साजिश की पूरी कहानी
एसपी सागर जैन ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ऐसे घरों और जमीनों की जानकारी इकट्ठा करते हैं जिनके मालिक बाहर रहते हैं। फिर मिलकर भूमि स्वामी के नाम फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज़ बनाते हैं और तहसील में फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का बैनामा अपने नाम कर लेते हैं। इसके बाद वही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी जाती है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
एसपी सागर जैन ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे अपने दस्तावेज़ों की सुरक्षा रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
