मुजफ्फरनगर में मौत के डेढ़ महीने बाद वीडियो से सामने आया नया राज, कब्र से निकाला गया शव!
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक रहस्यमयी मामला सामने आया है। वसीम शेख, जो खतौली कोतवाली क्षेत्र की नई आबादी कॉलोनी के निवासी थे, की मौत से पहले वायरल हुई वीडियो ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। शुक्रवार को करीब डेढ़ महीने बाद वसीम का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही उनकी मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
तनावपूर्ण शादी और ससुराल का दबाव
आत्महत्या की अफवाह, लेकिन मोबाइल ने खोला राज
20 अक्टूबर को वसीम के ससुराल वालों ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि वसीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो उनके गले पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था। जब परिजनों ने वसीम का मोबाइल मांगा, तो ससुराल वालों ने देने में देरी की और अंततः मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया।
वायरल वीडियो में वसीम ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने जब मोबाइल का बैकअप रिस्टोर किया, तो सामने आया कि वसीम ने अपनी मौत से पहले वीडियो रिकॉर्ड की थी। वीडियो में वसीम ने स्पष्ट किया कि उनकी मौत की जिम्मेदारी उनकी पत्नी और सास पर है। उन्होंने कहा कि लगातार परेशान किए जाने और मानसिक टॉर्चर झेलने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। वीडियो में वसीम ने न्याय की मांग भी की और कहा कि उनका मामला कड़ी कार्रवाई का हकदार है।
पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया पूरी
शुक्रवार को खतौली स्थित कब्रिस्तान से वसीम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस कार्रवाई के बारे में एसडीएम खतौली, निकिता शर्मा ने बताया कि यह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार की गई है और पोस्टमार्टम पूरी विधिवत प्रक्रिया के तहत होगा।
परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई
वसीम के भाई शाहरुख ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वसीम की मौत का पूरा सच सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाई को ससुराल वालों के लगातार उत्पीड़न के कारण यह कदम उठाना पड़ा। वसीम के परिजनों ने लोनी में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।
